…तो अब नहीं दिखेगा वर्ष 2021 की तरह रुद्रपुर में बाढ़ सा नजारा
रुद्रपुर के मास्टर ड्रेनेज प्लान को सर्वे शुरू, 245 दिन में बनेगी डीपीआर
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो। अक्टूबर 2021 में रुद्रपुर में आई जल आपदा को शायद ही कोई भूल पाए। रुद्रपुर के सैकड़ों घर पानी में डूबे हुए थे और हर तरफ कोहराम मचा हुआ था। इसके बाद से ही रुद्रपुर शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान की ठोस योजना का इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। मास्टर ड्रेनेज प्लान बनाने का जिम्मा वीकेएस इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी को दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए प्रारंभिक सर्वे शुरू कर दिया है। 45 दिन तक कम्पनी की 25 विशेषज्ञों की टीम इसके लिए सर्वे करेगी। सर्वे के बाद 245 दिन में कंपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर ) बनाकर सिंचाई विभाग को सौंपेगी।
रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने बताया कि वर्ष 2021 में रुद्रपुर में आई जल आपदा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जलभराव के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा था। वहीं वर्ष 2022 में विधायक बनने के बाद उन्होंने फिर से इस और मुख्यमंत्री धामी का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रपुर की जलभराव की समस्या समेत रुद्रपुर के विकास के लिए अहम दस योजनाओं को अपनी घोषणा में शामिल किया। इसके बाद अब जलभराव समेत सभी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने बताया कि मास्टर ड्रेनेज प्लान के सर्वे के लिए 76 लाख 32 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं। 45 लाख रुपए जारी हो चुके हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग और वीकेएस इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सर्वे को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।