पुलिस ने गिरफ्तार किए चार शातिर चोर, माल बरामद
[31/07, 2:08 pm] Farindra Nath Gupta: रुद्रपुर। काशीपुर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
दिनांक 29.07.2023 को वादी कार्तिक यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी नई सब्जी मण्डी शाक्ति नगर थाना काशीपुर ने तहरीरी सूचना दी उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल रेड मी नोट 7 तथा एजाज नवी पुत्र श्री आले नवी निवासी मौ० खालसा थाना काशीपुर की तहरीरी सूचना कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर उसके घर का सारा सामान चोरी कर लिया है। सूचना पर धारा 380 भादवि व धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना का अनावरण शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुई नकबजनी एवं चोरी की घटना अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम का गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर सक्रिय किये गये।
गुप्त सूचना पर चार व्यक्तियों जो कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में जो लूट / चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे को चोरी के मोबाइल एवं नाजायज असलाह एवं कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया । अभियुक्त गणों से थाने पर पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा दुकान से मोबाइल चोरी एवं घर का ताला तोड़कर समस्त सामान चोरी करने की घटना का खुलासा किया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अभियोग में माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मौ० फैजान पुत्र मौ० शकील निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मौ० अल्लीखा थाना काशीपुर उम्र 20 वर्ष, कामिल उर्फ चड्डी पुत्र मौ0 शरीफ निवासी साबरी के टाल के सामने मौ० अल्लीखां थाना काशीपुर उम्र 24 वर्ष, अजय यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी यादव सभा मौ० कटरामालियान थाना कशीपुर, हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी अनीश पान वाली गली मौ० बासफौडान थाना काशीपुर उम्र 20 वर्ष हैं।