उत्तराखंड

नाबालिक किशोरी फंसी ऐसे प्रेमजाल में कि घर से ले गई लाखों के गहने और नकदी, इज्जत भी गंवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने किशोरी को बहला फुसलाकर सोने चांदी के जेवरात भी हड़प लिए थे।
यहीं नहीं 70 हजार की धनराशि आरोपी ने अपने खाते में डलवाकर 39,999 का मोबाइल फ़ोन खरीदा।

बीती 18 जुलाई को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री उम्र 16 वर्ष जो दक्ष चौराहे पर स्थित एक गिफ्ट शॉप की दुकान पर काम करती है और हर रोज एक बजे घर पर वापस आ जाती थी। आज सुबह निवास स्थान से यह बोलकर निकली कि वह दक्ष चौराह पर स्थित गिफ्ट शॉप की दुकान पर काम करने के लिये जा रही हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी है। उसने अपनी पुत्री की सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली, लेकिन उनकी पुत्री का कहीं पर कुछ पता नहीं चल रहा है। घर में खोजबीन करने के बाद पता चला है कि उनकी पुत्री अपने साथ में यूनियन बैंक की पासबुक, 30,000/-रु0, अपने सभी डॉक्यूमेन्ट, 15 तोला के लगभग सोने के जेवरात लेकर गई है। उक्त सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैंप में FIR NO- 206 /23 U/S 365 IPC पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक धीरज टम्टा के सुपुर्द की गई |
उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण गुमशुदा की बरामदगी के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा दिनांक 18 जुलाई से लगातार सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को देखा गया तथा मुखबिर भी सक्रिय किये गये। आज उपनिरीक्षक धीरज टम्टा मय गठित टीम के द्वारा घटना का अनावरण करते हुये अपहर्ता को हरिद्वार से अभियुक्त अर्पित सागर पुत्र किशन मुरारी सागर निवासी शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा निकट पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप, मूल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना व
बिलासपुर जिला रामपुर के कब्जे से बरामद किया और अभियुक्त तथा सह अभियुक्त सन्नी सक्सेना पुत्र स्व० राजेंद्र सक्सेना निवासी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार के पीछे वाली गली जनपद रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर,विश्वास में लेकर उससे घर से मंगवाये गए सोने चांदी के हड़पे गये जेवरात पंचवटी कॉलोनी के पीछे दिवार किनारे झाड़ियों से बरामद किए गए

अभियुक्त अर्पित सागर उम्र 19 वर्ष इलेक्ट्रीशियन का काम सीख रहा था अपने परिवार के साथ शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर में किराये के घर में रहता है जो पीड़िता को 7-8 महीने से जानता है। गली में जागरण में उसने पीड़िता से दोस्ती की और उसे अपने इन्स्टाग्राम से बात कर प्यार के जाल में फंसाया और विश्वाश में लेकर पीड़िता के घर से नगद पैसे और जेवरात लाने हेतु कहा तो वो मेरे बहकावे में आ गई। उसके अनुसार मेरे कहे अनुसार दिनांक 17 जुलाई को अपने घर से 70 हजार रुपये लायी और मैंने उन पैसों को कंचन तारा होटल आवास विकास के पास स्थित कैफ़े से अपने अकाउंट जो बैंक ऑफ़ बड़ोदा सिडकुल ब्रांच का है में डलवाए। अभियुक्त के बताये अनुसार 18 जुलाई को सुबह अपने घर सोने चांदी के जेवर और अपनी बहन का एटीएम कार्ड HDFC BANK का व 20 हजार रूपये नकद लेकर गई तथा अपने दोस्त सनी सक्सेना के सहयोग से जेवरात को छुपा उसकी बहन वाले एटीएम कार्ड से 24,500 रुपये निकाल लिए तथा पीडिता को बहला फुसलाकर हरिद्वार ले गया। उसके पैसों से ही उपरोक्त बरामद मोबाइल फ़ोन हरिद्वार से ख़रीदा गया। वहीं उसके साथ दुराचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *