उत्तराखंड

नंदा गौरा योजना का लाभ लेने को फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दो लोग गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। कुंडा क्षेत्र में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार एक जून को थाना कुण्डा में बाल विकास परियोजना अधिकारी जसपुर ग्रामीण शोभा जनौटी की तहरीर में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12 की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को नन्दा गौरा योजना के तहत मिलने वाले 50 हजार रुपयों की धनराशी को लेने के लिये सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा के द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उक्त नन्दा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास किया गया जो जाँच के दौरान फर्जी पाया गया। जिस पर सुन्दर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक होशियार सिंह के सुपुर्द हुई।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही दौरान विवेचना अधिकारी होशियार सिंह ने मुकदमा वादी बाल विकास योजना अधिकारी शोभा जनौटी, रुद्रपुर तहसीलदार यूसूफ अली तथा राजस्व उप निरीक्षक शिश कुमार से पूछताछ कर बयान दर्ज किये गए। तहसील काशीपुर से व बाल विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ग्रामीण से दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त करने पर अभियुक्त सुन्दर सिंह के द्वारा उसे राज्य सरकार के द्वारा आवंटित आय प्रमाण पत्र संख्या -UK22ES0900388957 में अपनी वार्षिक आय को 84000 रुपये को लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से कूटकरण कर 72000 रुपये अंकित करके उस फर्जी आय प्रमाण पत्र को फर्जी व कूटरचित होने पर भी बेईमानी से उक्त योजना का लाभ लेने के लिये षडयन्त्र रचकर मूल दस्तावेज के प्रयोग करने की पुष्टि हुई, जिस मुकदमे में धारा 467/468/471 की बढ़ोत्तरी की गई। दिनांक 04/07/2023 को उक्त अभियोग में अभियुक्त सुन्दर सिंह की गिरफ्तारी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि नन्दा गौरा योजना का लाभ में राज्य सरकार द्वारा जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72000 रुपये तक होती है उसे 50 हजार रुपये मिलते हैं उसने आय प्रमाण पत्र बनाया तो उसकी वार्षिक आय 84000 रुपये आंकी गयी। जिस पर उसके साले शीशपाल के पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम- बाबर खेड़ा थाना कुण्डा जो ग्राम बाबर खेड़ा में देव भूमि जन सेवा केन्द्र के नाम से जन सेवा केन्द्र चलाता है। उससे मिलकर एक फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार कराया। उक्त तथ्यों के आधार पर अभियुक्त सुन्दर सिंह व अभियुक्त राजेश कुमार को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिन्टर को कब्जे पुलिस लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *