Uncategorized

विकास के जन्मदिन पर कहीं केक कटे कहीं हुआ रक्तदान और भंडारा

Spread the love

रुद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का जन्म दिन शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह केक काटे गये। साथ ही हवन पूजन, रक्तदान भी किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने विकास शर्मा को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।

अपने जन्म दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत विकास शर्मा ने आदर्श कालोनी स्थित नीलकंठ मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना से की। इसके पश्चात रम्पुरा स्थित चौरासी घंटा मंदिर में हवन पूजन कर विकास शर्मा के दीर्घायु होने की कामना की गई। उधर, गावा चौक पर रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर विकास शर्मा के दीर्घायु होने की कामना की। उधर भगत सिंह चौक पर श्री केदार सेवा मण्डल की ओर से विकास शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा विकास शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शहर के ट्रांजिट कैम्प,मुख्य बाजार, रम्पुरा सहित कई स्थानों पर केक काटने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। जगह जगह जन्म दिन कार्यक्रमों में विकास शर्मा का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें जन्म दिन की बधाई दी गयी। जन्म दिन कार्यक्रमों में पहुंचे शुभ चिंतकों का विकास शर्मा ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों के स्नेह और प्यार की बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

जन्म दिन कार्यक्रमों में वरिष्ठ भाजपा नेता दिपिन सुखीजा, मोहन तिवारी, योगेश वर्मा, शंकर विश्वास, गोपाल पटेल, धीरेन्द्र मिश्रा, बिट्टू चौहान, गिरीश पाल, केके त्रिपाठी, अशोक विश्वास, आदेश भारद्वाज, सचिन शर्मा, विशु ढाली, गोलू मिस्त्री, जी के शर्मा, सुनील ठुकराल, धर्म सिंह कोली, प्रीति धीर, अल्तमस मलिक, सचिन शर्मा, विपिन चौहान, राजन ठुकराल,अशोक मंडल, अजय पाल, सुदीप डे, सत्यपाल गंगवार आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *