Uncategorized

बन विभाग में बड़ी फेरबदल

Spread the love

नैनीताल। आखिरकार हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद वन विभाग ने 22 रेंज अधिकारियों के तबादले रद्द करने के बाद अब फिर इनके तबादले कर दिए। प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल की ओर से गुरुवार को तबादला सूची जारी की गई है।

कोर्ट के आदेश पर वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लव शाह को मुख्यालय देहरादून से गढ़वाल वन प्रभाग पौडी, अखिलेश को दून से वन प्रभाग बद्रीनाथ गोपेश्वर, लतिका उनियाल को दून से मसूरी वन प्रभाग, नितिन पंत को वर्धनिक नैनीताल से वन प्रभाग नैनीताल, गोपाल दत्त जोशी को वन वर्धनिक नैनीताल से अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट, जुगल किशोर को नैनीताल से केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग, मनोज कुमार पाण्डे को नैनीताल से चकराता वनप्रभाग, अजय सिंह रावत को नैनीताल चिड़ियाघर से कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन, विजय नेगी को नई टिहरी से हरिद्वार वन प्रभाग तथा गोविंद पंवार को राजाजी टाइगर रिजर्व दून भेजा गया है।

वहीं, उप वन क्षेत्राधिकारियों में हरीश गड़िया को चंपावत से वन वर्धनिक नैनीताल, शरणपाल सिंह कुंवर को बद्रीनाथ से मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन दून, प्रदीप उनियाल को लैंसडाउन से टिहरी डैम प्रथम, हेम नेगी को तराई पूर्वी हल्द्वानी से भूमि संरक्षण नैनीताल, नवल किशोर कपिल को भूमि संरक्षण नैनीताल से तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, धर्मानंद सुनाल को तराई पूर्वी से वन वर्धनिक नैनीताल, कुलदीप सिंह को हरिक्षर से वन वर्धनिक साल क्षेत्र हल्द्वानी, दमन कुमार शर्मा को हल्द्वानी वे नैनीताल चिड़ियाघर, सुखदेव मुनि को तराई पूर्वी से वन वर्धनिक नैनीताल, हरिशंकर सिंह रावत को तराई पश्चिमी रामनगर से भूमि संरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी तथा दीप सिंह मेहरा को हल्द्वानी से मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन देहरादून भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *