बड़ी खबर: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई। राहुल केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय से पत्र जारी किया गया है।
गौरतलब है कि मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल को दो वर्ष की सजा सुनाई है। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इसी मामले में कोर्ट ने दोषी करार देते हुए राहुल गांधी को सजा सुनाई है।