मेयर बताएं कि एक साल से क्यों रोका है सत्यनारायण कालोनी का नाला निर्माण: खेड़ा
रुद्रपुर। कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा ने मेयर रामपाल सिंह पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य रोक रहे हैं। उनका कहना है कि सत्यनारायण कालोनी से आरएएन स्कूल के सामने होते हुए नाला निर्माण होना है, जिसकी स्वीकृति के एक वर्ष बाद भी मेयर ने वर्क आर्डर नहीं दिया है।
कहा कि नाला निर्माण न होने से कालोनी के लोग परेशान हैं, क्योंकि गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने सवाल किया कि सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आखिर निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं होने दिया जा रहा है, जबकि पानी निकासी को लेकर कालोनी में सिर फुटब्बल की नौबत आ गई है।
पार्षद मोहन ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों को पूल के जरिये टेन्डर वितरण कर अपने चहेते ठेकेदारों भाजपा समर्पित ठेकेदारों को कार्य दिया जा रहा है। आरोप है कि मेयर अपने चहेते ठेकेदारों का भुगतान करा रहे हैं जबकि कांग्रेस समर्पित ठेकेदारों के लिए बजट न होने का बहाना कर उन्हे भुगतान नहीं कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि नगर निगम द्वारा 45 टेण्डरों को पूल के जरिये अपने चहेते ठेकेदारों को कार्य दिये गये हैं जो कि टेण्डर नियमों एवं शर्तों के विपरीत है। मेयर अपने चहेते ठकेदारों को काम देकर आवंटित धन का दुरूपयोग कर रहे हैं। मलिन बस्तियाँ मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कांग्रेसियों ने कहा कि मेयर बिना कोरम पूरा किये ही बोर्ड की मीटिंग में प्रस्तावों को पारित करा रहे हैं। कांग्रेस समर्थित पार्षदों को बोर्ड की मीटिंग में उपेक्षा की जाती है। बोर्ड में पूर्व में पारित 45 टेण्डरों पर कार्य न करवाकर अपनी मनमर्जी से कार्य कराये जा रहे हैं। पार्षद ने कहा कि यदि उनके क्षेत्र की उपेक्षा की गई तो वह मेयर के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलेंगे।