रुद्रपुर: पार्षद मोहन खेड़ा ने नाले नालियों का तली झाड़ अभियान शुरू कराया
रुद्रपुर। पार्षद मोहन खेड़ा ने भूरारानी में खुद खड़े होकर नालियों की सफाई कराई। उन्होंने कहा कि नालियों की तली झाड़ सफाई होने से जल निकासी सुगम होगी और मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा।
पार्षद मोहन खेड़ा सुबह ही नगर निगम की सफाई कर्मियों की टीम के साथ नालियों की तली झाड़ सफाई अभियान चला रहे हैं। उन्होंने खुद सामने खड़े होकर सफाई कराई। पार्षद खेड़ा ने कहा कि इस समय वह नाले नालियों का विशेष सफाई अभियान चला रहे हैं। उन्होंने वार्ड के लोगों से वार्ड को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की।