रुद्रपुर: जनहित और न्याय हित में हाईकोर्ट की मैदानी इलाके में शिफ्टिंग जरूरी: नागेश
रुद्रपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता नागेश त्रिपाठी ने प्रेस नोट जारी करके कहा कि उच्च न्यायालय को नैनीताल से अति शीघ्र मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी अथवा रुद्रपुर में शिफ्ट किया जाए। यह जनहित व न्याय हित में अति आवश्यक है।
कहा कि जनहित की लड़ाई के लिए वे दिल्ली जाकर मनन मिश्र बीसीआई चेयरमैन, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एवं राष्ट्रपति से मुलाकात करके उनको अवगत कराएंगे कि नैनीताल आने जाने में वादकारियों को काफी दिकातो का सामना करना पड़ता है ।
छोटी सड़कें और पर्यटकों की भीड़ के कारण अक्सर वादीगण को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। पर्यटक स्थल होने के कारण आम सामान भी ज्यादा दाम में बिकता है, जिससे आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक समस्या उठानी पड़ती है । कहा कि राष्ट्रपति से नैनीताल के लिए विशेष पैकेज का मांग करेंगे जिससे पर्यटक स्थल को और अच्छा किया जा सके।