उत्तराखंड

विधायक शिव अरोरा ने जिला सत्र एव न्यायालय में अधिवक्ता चैम्बर एव टीन शेड के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास*

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा ने जिला सत्र एव न्यायालय में अधिवक्ता चैम्बर एव टीन शेड के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

रुद्रपुर। आज जिला सत्र एव न्यायालय कोर्ट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जूनियर चैम्बर निर्माण का एक करोड़ की लागत से बनने वाले परिसर एव विधायक निधि के अंतर्गत तेहिस लाख की लागत से बनने वाली जजी परिसर में अधिवक्ताओं के लिये टिन शेड निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, जिला अधिकारी युगल किशोर पंत के साथ किया । विगत काफी समय से अधिवक्ता चैम्बर निर्माण व टीन शेड हेतु जिला बार एसोसिएशन की तरफ से मांग उठती रही थी । जिस पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की ओर मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ता चैम्बर के लिये एक करोड़ की धनराशि की घोषणा की थी जिसका आज शिलान्यास कर दिया गया। वही विधायक निधि से टीन शेड निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। निश्चित रूप से विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारे समाज मे अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और उनके सुविधा को देखते हुए आज यह दोनों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा आने वाले समय मे भी जो भी विषय लंबित है उनको भी कराने का प्रयास किया जायेगा । आज शिलान्यास के अवसर पर सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एव अधिवक्ताओं को विधायक शिव अरोरा ने बधाई दी ओर आशा व्यक्त की आप यू ही अपनी सेवा समाज को देते रहेंगे ।

वही बार एसोसिएशन द्वारा क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा का आभार जताया हुए कहा कि अपने काफी समय से चली रही दोनों मांगो को पूरा किया जिसके लिये आपका हार्दिक धन्यवाद है। इस दौरान जिला बार के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, सचिव शिव कुँवर ,उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कमल चिल्लाना, सुखदर्शन सिंह, सुरेंद्र गिरधर, प्रीत ग्रोवर, योगेश वर्मा, दिनेश गुप्ता, प्रवेश शर्मा, मिराज , महेश बब्बर, केएन मिश्रा, बीसी शेखावत, नरेश जोशी, प्रेमलता, राकेश गोयल, प्रीतम अरोरा, नवीन ठुकराल, निखिल , मयंक कक्कड़, व अन्य अधिवक्ता लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *