21 को केदारनाथ की यात्रा करेंगे मोदी
गोपेश्वर । पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं । सूत्रों के अनुसार पीएम मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद यहां चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। पीएम पहले केदारनाथ जाएंगे जहां कार्यों का जायजा लेंगे इसके बाद बाबा बद्रीनाथ के दर्शन कर बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे। इस दौरान पीएम माणक के सीमावर्ती गांव का भी दौरा करेंगे और वहां ग्रामीणों से बातचीत करेंगे।