उत्तराखंडदेशराजनीति

पीएम मोदी के संभावित दाैरे को लेकर तैयारी शुरू

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं। पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए धामी सरकार ने तैयारियां भी शरू कर दी हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के आस पास बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन को आ सकते हैं।

संभावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी बदरीनाथ धाम में रात भी गुजार सकते हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने का भी प्रस्तावित कार्यक्रम है। 22 और 23 अक्तूबर में किसी एक तारीख को उनके आने का कार्यक्रम है। जो अभी फाइनल होना बाकि है।

पहले संभावना जताई जा रही थी कि पीएम मोदी 23 अक्तूबर को सीधे केदारनाथ पहुंच कर दर्शन करेंगे। इसके बाद बदरीनाथ धाम आने का कार्यक्रम प्रस्तावित रहा। अब संशोधित प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बताया जा रहा है कि अब पीएम 22 अक्तूबर को आ सकते हैं। इन्हीं तारीखों को लेकर अफसर तैयारी में जुटे हैं।

सूत्रों के अनुसार पीएम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का भी माणा से शुभारंभ कर सकते हैं। माणा में स्थानीय लोगों को भी एक जनसभा में संबोधित कर सकते हैं। यहीं वह आईटीबीपी के जवानों से भी मिल सकते हैं। केंद्र सरकार का फोकस भी चीन और नेपाल सीमा से सटे गांवों में सीमांत पर्यटन शुरू करने पर है।

इसके लिए बॉर्डर एरिया वाले गांवों में अवस्थापना सुविधाएं जुटा कर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। पीएम के इस दौरे को लेकर अफसर अभी खुल कर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन अंदरखाने तैयारियों में जुटे हुए हैं। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने भी यही कहा कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *