15 पर्वतारोहियों के शव बरामद
उत्तरकाशी । डोकरा नामक ग्लेशियर क्षेत्र से रेस्क्यू दल ने बृहस्पतिवार को 15 शव और बरामद कर लिए 4 शव घटना के दिन ही बरामद हो गए थे। कुल 19 में से 4 को ही मालती हेलीपैड पर लाया जा सका है । जबकि 15 को एडवांस बेस कैंप में रखा गया है। वहीं 10 लोग अब भी लापता हैं। उच्च हिमालय क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान दल के 29 सदस्य रविवार को डोकराणी नामक ग्लेशियर क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से लापता हो गए थे। बृहस्पतिवार करीब सुबह 7:30 बजे की घटना पर रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ ।
पैदल गई एसडीआरएफ, एनडीआरफ, आइटीबीपी की टीम बुधवार को घटनास्थल से 3:30 घंटे की दूरी तक पहुंच गई थी। बृहस्पतिवार करीब 7:30 बजे दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चालू किया। जबकि हाई एल्टीट्यूड वार वेलफेयर स्कूल की टीम मालती हेलीपैड से सीधे घटनास्थल पर उतरी यहां से 15 शव बरामद किए गए इसकी सूचना मिलते ही परिजन हेलीपैड पर जमा हो गए दोपहर करीब 2:00 बजे प्रशासन ने परिजनों को बताया कि घटनास्थल पर मौसम खराब होने के कारण शवों को अभी लाना संभव नहीं है। मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। कुछ देर बाद परिजन निराश होकर लौट गए वहीं शाम को चार शब्द हेलीपैड पर लाए गए संभावना जताई जा रही है कि बाकी शवों को शुक्रवार को लाया जाएगा।