Uncategorized

दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से पांच की मौत, 67 झुलसे

Spread the love

लखनऊ। भदोही में रविवार रात करीब 8 बजे आरती के समय दुर्गा पूजा पंडाल भीषण आग लग गई। इस आग में पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में 67 लोग बुरी तरह से झुलस गए। गंभीर रुप से झुलस लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनमें 42 को वाराणसी रेफर किया गया। बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी बर्न इमरजेंसी में 10 को, 14 को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और 3 को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालात चिंताजनक है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। इनमें एक बच्चे का सोमवार सुबह परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। एसआईटी टीम की जांच में प्रथमदृष्टया पाया गया कि, आग हाइलोजन लाइट की गर्मी की वजह से लगने की संभावना है। बाकी जांच जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से हादसे के बारे में जानकारी ली और झुलसे लोगों के बेहतर इलाज का प्रबंध करने के निर्देश दिए है।

हादसे की सूचना पर डीएम गौरांग राठी-एसपी डॉ. अनिल कुमार, अन्य अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। डीएम गौरांग राठी के अनुसार, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *