महिला से दुष्कर्म का प्रयास
कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला इलाके में बुधवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब लोगों ने एक साधु और उसके साथियों की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने साधु की झोपड़ी पर आग लगा दी। एक महिला ने साधु के साथियों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में सनकी नंबर 17 के पास स्थित झुग्गी झोंपड़ियों से बुधवार शाम चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। लोगों ने अंदर देखा तो एक वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में था, जबकि एक महिला चिल्ला रही थी। झोपड़ी के अंदर एक साधु और दो अन्य व्यक्ति भी थे।
महिला ने लोगों को बताया कि फखरुद्दीन नाम का एक शख्स उसे और उसके पति को बरेली (यूपी) से बहला-फुसलाकर अपने साथ हरिद्वार लाया था और उनको रोड़ी बेलवाला में इस साधु की झोपड़ी में रखा। यहां उन्हें कोई नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके बाद महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। महिला का रोना चीखना सुन आस-पास के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने साधु के साथ फखरुद्दीन और एक अन्य व्यक्ति की जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। लोगों में साधु के प्रति इतना गुस्सा था कि उन्होंने उसकी झोपड़ी में भी आग लगा दी। मौके पर पहुंची घोड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस मामले में फिलहाल पूछताछ की जा रही है।