रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव से 47 लोगों की हालत बिगड़ी
रुद्रपुर । ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर की आबादी के बीच मंगलवार को सुबह कबाड़ के गोदाम से निकली जहरीली गैस का रिसाव होने से 47 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे कई अफसर भी बीमार हो गए हालांकि सभी ठीक हैं। कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे की है। आजाद नगर में जहरीली गैस के रिसाव होने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कबाड़ के जिस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था, उसे आबादी से दूर ले जाकर डिस्पोज करने का प्रयास शुरू किया गया। सिलेंडर ले जाने के लिए पहले छोटे लोडर वाहन फिर ई रिक्शा वाले ने भी सिलेंडर ले जाने से इंकार कर दिया। इस बीच एक ई रिक्शा चालक के तैयार होने पर सिलेंडर को आबादी से दूर ले जाया गया। मौके पर फॉरेंसिक लैब के संयुक्त निदेशक डॉक्टर दयाल शरण शर्मा व एनडीआरएफ की टीम ने खेत में गहरा गड्ढा खुदवाकर सिलेंडर दबाया।
कबाड़ी बबलू कश्यप पर धारा 307 और 278 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की धारा भी बढ़ाई गई है।