होटल ली-कैसल में आबकारी टीम का छापा, निरीक्षण में मिली खामियां, होटल मालिक को नोटिस
रुद्रपुर। बीते दिनों ली-कैसल होटल के कबाना बार एन्ड रेस्टोरेंट में हुए विवाद के बाद आबकारी विभाग भी कार्रवाई की तैयारी में है।
सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग की टीम जब कबाना रेस्टोरेंट का निरीक्षण करने के लिए पहुंची, तभी आबकारी विभाग की टीम के द्वारा कबाना रेस्टोरेंट के स्टाफ से टेबल पर पैग की जगह बोतल की मांग की गई। जिसके बाद कबाना बार के स्टाफ ने बोतल आबकारी विभाग के स्टाफ के सामने रख दी।
यही नहीं बार का डिस्प्ले कहीं भी होटल में नहीं किया गया था इस होटल में बार भी मौजूद है। इसके साथ ही बार में मौजूद शराब के डिस्प्ले में बोतलों में पानी भरकर रखा गया था। उन बोतलों में शराब थी ही नहीं। इन सभी खामियों को पकड़ते हुए आबकारी विभाग ने ली-कैसल होटल के मालिक पवन कुमार अग्रवाल को आबकारी अधिनियम 64 के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने आबकारी इंस्पेक्टर से बार का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, विभागीय निरीक्षण मे इंस्पेक्टर ने आबकारी अधिनियम 64 के नियमों का उल्लंघन पाया वहीं कबाना बार से शराब की बोतलों से शराब परोसी जा रही थी, इसके साथ ही एक की जगह दो काउंटरों से शराब की बिक्री की जा रही थी। यही नहीं शराब के स्टॉक रजिस्टर में भी काफी खामियां पाई गई।
इसके साथ ही अबकारी विभाग ने होटल ली-कैसल के मालिक पवन कुमार अग्रवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम 64 के तहत नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।