उत्तराखंड

हैवानियत की पराकाष्ठा: दूसरी पत्नी की हत्या कर नाले में दबाया शव, 16 वर्षीय साली को जबरन बना लिया तीसरी पत्नी, फिर उसके नाखून उजाड़े और गुप्तांग पर पहुंचाई चोट

Spread the love

रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने न सिर्फ पहली पत्नी को जलाकर मार डाला, बल्कि दूसरी शादी करके दूसरी पत्नी को भी सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि उसकी घिनौनी नजर नाबालिग साली पर थी। दूसरी पत्नी के घर से भाग जाने की बात कह कर ससुराल से जबरन नाबालिग साली को ले आया। बात यहीं तक सीमित नहीं रही, उसने नाबालिग के गुप्तांगों पर चोट पहुंचाई और उसका जबरदस्त शारीरिक शोषण किया। यही नहीं उसने दस हजार रुपये के लिए अपने पुत्र को भी बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके पुत्र ने किसी के सामने राजफाश किया और किसी तरह पुलिस तक बात पहुंची। पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जांच के लिए विशेष टीम बनाते हुए अभियुक्त को फांसी की सजा दिलाने की बात कही है।

पुलिस के अनुसार धर्मपाल नामक व्यक्ति ने किच्छा पुलिस को सूचना दी कि ग्राम कनकपुर निवासी संतोष कुमार ने अपनी पत्नी केंदल की हत्या कर शव को छुपा दिया है। उसका मायका यूपी देवरिया का है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि केंदल उसकी दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की जल कर मौत हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं। केंदल के बारे में संतोष ने यह अफवाह फैलाई कि वह किसी के साथ भाग गई।

इस दौरान वह ससुराल गया और सास ससुर जो काफी गरीब हैं पर दबाव बनाया कि उसे बच्चे पालने हैं। उसने ससुराल में ही 16 वर्षीय साली से जबरन संबंध बनाए और उसे साथ ले आया। यहां लाकर उसने नाबालिग पर जुल्म ढहाए और उसके गुप्तांगों को चोट मार कर जख्मी कर दिया। यही नहीं उसके नाखून तक उखाड़ लिए थे। इस बीच दस हजार रुपये में केंदल के पुत्र को भी बेच दिया।

पुलिस की जांच के दौरान संतोष ने धर्मपाल को भी काफी धमकाया और पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलता रहा। पुलिस की चौकसी के कारण वह पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने केंदल की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने शव को प्रतापपुर के पास नाले में दबाने की बात बताई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति ने उसकी निशानदेही पर खुदाई कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि उसने पहली पत्नी को भी जलाकर मारा था।

एसएसपी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की विशेष जांच के लिए टीम गठित की जा रही है। आरोपी सीरियल किलर/सीरियल रेपिस्ट है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *