हत्याकांड को अंजाम देकर थाने पहुंचा आरोपी बोला दारोगा जी पूर्व पार्षद की हत्या करके आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो
काशीपुर। पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी को फावड़े से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया गया। हमलावर ने घटना के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने रक्तरंजित फावड़ा बरामद कर लिया है।
पुरानी रंजिश के चलते एक सब्जी व्यवसाई ने पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी के सर पर फावड़े से कई प्रहार किए, जिससे वह अचेत होकर सड़क पर ही गिर पड़े । शर्मा के सिर से खून की धार बह रही थी। गंभीर अवस्था में उन्हें राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी जुटाई।
बताया गया कि मोहल्ला कटरा मालियान निवासी सब्जी व्यवसाई टेकचंद की पप्पी से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी, इसी के चलते उसने मौका पाकर विपिन शर्मा उर्फ पप्पी पर हमला किया। जब उसे यह भरोसा हो गया कि पप्पी ने दम तोड़ दिया है तो खुद कोतवाली पहुंचकर बताया कि वह मर्डर करके आया है।
इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई, हत्या करने की वजह खुलकर सामने नहीं आई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमलावर टेकचन्द से पूछताछ कर रही है।