स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता का ऑडीशन 7 मई को
रुद्रपुर। लोक रचना समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गायन प्रतियोगिता का ऑडीशन आगामी 7 मई होगा। ऑडीशन में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है।
जानकारी देते हुए लोक रचना समिति के संयोजक केवल कृष्ण बतरा ने बताया कि लोक रचना समिति पिछले कई वर्षों से स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है। प्रतियोगिता में जिले भर से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे प्रतिभाग करते हैं। इस प्रतियोगिता के मंच से निकली कई प्रतिभायें इंडियन ऑइडल जैसे ख्याति प्राप्त शो में पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं। गायन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन ऑडीशन के माध्यम से किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता का ऑडीशन 7 मई को अंबर होटल रुद्रपुर में प्रातः 9 बजे से होगा। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन ग्रुपों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए 1 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी बतरा स्पोर्ट्स भगत सिंह चौक रुद्रपुर में संपर्क कर सकते हैं। ऑडीशन के माध्यम से तीनों वर्गों में 12-12 प्रतियोगियों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल में प्रतिभागियों की आवाज को परखने के बाद तीनों वर्गों में बेस्ट सिंगर का चयन किया जाएगा। श्री बतरा ने बताया कि ऑडीशन में एकल च्वाइस राउंड के आधार पर प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिए करना होगा। प्रतिभागी को वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति देनी होगी।