समाजसेवी सुषमा अग्रवाल ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
रुद्रपुर । नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं अग्रवाल महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने केसरिया इवेंट की संचालिका निकिता गोयल द्वारा नैनीताल रोड पर स्थित रेडिशन ब्लू में आयोजित प्रदर्शनी का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
उन्होंने आयोजित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों को एक ही छत के नीचे उच्च गुणवत्ता व उचित मूल्यों पर दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ ही घर की सुंदरता का सामान मिल जाता है। उन्होंने अयोजिका निकिता गोयल को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीमती सुषमा ने निकिता के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। सुषमा ने आयोजित प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टालों पर जाकर प्रदर्शित की गई विभिन्न वस्तुओं को निहारकर स्टाल लगाने वालों को बधाई दी तथा वस्तुओं की गुणवत्ता एवं सुंदरता की मुक्त कंठ से सराहना की। केसरिया इवेंट की निकिता गोयल ने बताया कि रूद्रपुर में वह दूसरी बार प्रदर्शनी आयोजित कर रही हैं। यहां उन्हें सम्मानित ग्राहकों को आकर्षित करने में पूरी सफलता मिली है। इससे पूर्व हल्द्वानी में भी वृहद स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमे हजारों लोगों ने प्रतिभाग कर लगाए गए स्टालों से भारी संख्या में खरीददारी की। उन्होंने बताया कि उस प्रदर्शनी में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही डांडिया नृत्य आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया इस प्रदर्शनी में रेडिमेड क्लॉथ, फुटवेयर, हैंड बैग, ज्वैलरी, हैंड मेड प्रोडक्ट्स, चिल्ड्रेन आइटम गेम्स आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। इस दौरान ममता गोयल, आभा गोयल, कनिका गोयल, अंकित, गोयल, गोपाल गोयल, अशोक गोयल, विभोर गोयल, विजय अग्रवाल, घनश्याम श्यामपुरिया, सौम्या अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, अनु जैन, अमित जैन, उमा गर्ग, रूचि गर्ग, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, ममता मित्तल व सीमा अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। प्रदर्शनी देर सायंकाल तक जारी रही।