शासन ने बदले इन जिलों के पुलिस कप्तान
देहरादून । शासन ने हरिद्वार समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को एसएसपी हरिद्वार नियुक्त किया गया है। प्रमेंद्र डोबाल को एसएसपी चमोली, हिमांशु वर्मा को बागेश्वर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। विशाखा को रुद्रप्रयाग की कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है और अमित श्रीवास्तव बागेश्वर से पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किए गए हैं। आयुष अग्रवाल को रुद्रप्रयाग से एसटीएफ की कमान सौंपी गई है।