वसूली करने के असली गुनाहगारों को क्यों बचा रही पुलिस? पूर्व विधायक ठुकराल ने सीडीआर जांच की मांग उठाई
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज पुलिस और शहर के एक जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए। मीडिया के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि मेरे शहर को वसूली करने वालों से बचा लो।
सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहर के व्यवसायियों से जबरन वसूली चल रही है। उन्होंने एसएसपी को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। कहा कि उनके होते हुए शहर में इस तरह से वसूली तमाम सवाल खड़े करती है। उन्होंने सिडकुल की लॉयड कंपनी में 15 करोड़ की चोरी और चोरी-छिपे एसी निकाले जाने की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिनेशपुर रोड पर गूलरभोज में एक गोदाम में चोरी किए गए एसी भाजपा नेता द्वारा सेल किए गए।
उन्होंने दो दिन पहले रंगदारी और बोलेरो लूट की घटना के बारे कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष आफताब गिरफ्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना के असली दोषियों को पुलिस ने एक नेता के कहने पर बचा लिया। उन्होंने कहा कि यह वसूली गैंग टुकटुक और टेंपो चालकों से ही वसूली करता है। उन्होंने कहा कि जेल भेजे गए लोगों का एक जनप्रतिनिधि के यहां उठना बैठना है। उन्होंने इस जनप्रतिनिधि के साथ फोटो भी मीडिया के सामने रखें। उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि आखिर उन्होंने यह कैसा केस खोला है?
उन्होंने कहा कि आप एलाइंस और सरस्वती शिशु मंदिर के सामने के फुटेज क्यों नहीं देखते ? जो फर्जी एसओजी बनकर जेल गए हैं उनके पीछे एक गाड़ी और थी, उसे क्यों नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि सिडकुल में जमकर वसूली की जा रही है। मेन पावर सप्लाई और स्क्रैप कारोबारी खासा परेशान है। आज रुद्रपुर में गुंडा और माफिया राज है। इन लोगों ने रुद्रपुर को नर्क बना कर रख दिया है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसे लोगों को पुलिस संरक्षण क्यों दे रही है। रंगदारी और लूट के मुकदमे से सत्ताधारी नेता के ड्राइवर को क्यों बचाया गया ? उन्होंने कहा कि इतना बड़ा पेट है आपका, कितने स्क्रैप कारोबारियों से उनका काम छीनोगे।
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं सवालों के घेरे में आ रहे लोगों की कॉल डिटेल निकाली जाती है ? क्यों नहीं, उनकी सीडीआर चेक की जा रही? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उनका गृह जनपद होने के बावजूद इस जिले में क्या-क्या हो रहा है, इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्या के राजदार और गुनहगार को संरक्षण देना ठीक नहीं है। इस दौरान संजय ठुकराल, आशीष छाबड़ा और बंटी कोली आदि मौजूद थे।