लुटेरों ने दारोगा पर चढ़ाई बाइक, घायल दारोगा का डीएम और एसएसपी ने जाना हाल, मेडल दिलाने का ऐलान
रुद्रपुर। मेट्रोपोलिस मॉल के पास एक महिला के गले से चेन छीनकर भागे दो बाइक सवारों को सिडकुल के पास रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने चौकी इंचार्ज पर बाइक चढ़ा दी और बाइक सवार दारोगा घसीटते हुए 50 मीटर तक ले गए। इस घटना में जहां दारोगा बुरी तरह घायल हो गया, वहीं दोनों लुटेरे भी गिरकर घायल हो गए। डीएम और एसएसपी ने घायल दारोगा का अस्पताल पहुंच कर हाल जाना।
घटना कल शाम करीब 8:30 बजे की है। रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस मॉल के बाहर हाईवे पर जा रही युवती के गले से सोने की चेन छीनकर दो बाइक सवार भागने लगे। लोगों ने शोर मचाया तो इन बाइक सवारों ने स्पीड तेज कर दी और सिडकुल की ओर भाग निकले। घटना की सूचना सिडकुल चौकी पुलिस को दी गई। चौकी इंचार्ज पंकज कुमार और उप निरीक्षक मोहन भट्ट फोर्स के साथ हाईवे पर आ गए और बैरिकेड लगाकर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की।
बाइक सवारों ने चौकी इंचार्ज पंकज कुमार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, वहीं जब दरोगा मोहन भट्ट ने बाइक का हैंडल पकड़ा तो यह उसे घसीटते हुए 50 मीटर तक ले गए। इसके बाद बाइक पलट गई और दोनों लुटेरे गिर गए। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दरोगा और घायल दोनों लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह एक निजी अस्पताल में भर्ती दरोगा मोहन भट्ट का हाल जानने जिलाधिकारी उदयराज सिंह और एसएसपी मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुंचे। दोनों अफसरों ने दारोगा के अदम्य साहस की तारीफ की और उनका नाम मेडल के लिए भेजने का ऐलान किया। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे रुद्रपुर में हुई अन्य घटनाओं में भी शामिल हैं। दोनों युवक रम्पुरा, रुद्रपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।