रुद्रपुर: सट्टा किंग समेत नौ गिरफ्तार, पैसा आठ गुना करने का दे रहा था झांसा
रुद्रपुर । लोगों का पैसा आठ गुना करने का लालच देकर सट्टा लगवा रहा किच्छा क्षेत्र का सबसे बड़े सटोरिये को अन्य आठ सटोरियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अनैतिक कार्य की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ने सेक्टर रुद्रपुर के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिस क्रम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व मे अपनी टीम के साथ आजाद नगर रोड में एक आम के बगीचे में सट्टा करते एक बुकी सहित आठ सट्टा खेलने वालों लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुकतों के पास से सट्टा डायरी, पेन और लगभग 20 हजार रुपये नगद व 09 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के बरामद हुए मोबाइल फोनों में लाखों रुपए के सट्टे के कारोबार करने का रिकॉर्ड मौजूद है। अभियुक्तों में पकड़ा गया किच्छा निवासी मुख्य बुकी पवन कुमार सिंधी सबको सट्टा खिला रहा था, लोगों को उनका पैसा 8 गुना करने का लालच दे रहा था। पूछताछ में पवन कुमार सिंधी द्वारा पूरे किच्छा क्षेत्र से सट्टा इकट्ठा कर आगे आगरा के अपने एक रिश्तेदार को देने की बात बताई है। सटोरियों के नाम पवन कुमार पुत्र किशन चंद निवासी गिद्धपुरी, आसिफ खान उर्फ विक्की पुत्र याकूब खान निवासी नई सुनहरी वार्ड नंबर 12 थाना किच्छा, सलमान पुत्र रहमान शाह निवासी हैररपुर थाना अमरिया पीलीभीत, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद हसन, मोहम्मद जावेद पुत्र मुशर्रफ, मोहम्मद परवेज पुत्र लियाकत अली, कामिल पुत्र अताउर रहमान निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कलां, विमल कुमार पुत्र नित्यानंद निवासी सुनहरी व जतिन जोशी पुत्र रामदास जोशी निवासी सैंथल थाना हाफिजगंज बरेली बताए गए हैं।