रुद्रपुर: वीएससी के छात्र धैर्य ने जे.ई.ई मेंस में हासिल किए 99.69 अंक
रुद्रपुर। विद्या मन्दिर क्लासेज (वी.एम.सी) के छात्र धैर्य अरोड़ा ने आई.आई.टी जे.ई.ई मेन्स 2023 की परीक्षा में 99.696 प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।
धैर्य अरोड़ा अप्रैल 2020 से 3 साल के पाठ्यक्रममें (वी.एम.सी) रूद्रपुर में पढ़ रहे हैं और तब से अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त कर चुके हैं। धैर्य एन.टी.एस.सी स्टेज-1 एवं स्टेज-2 दोनों क्वालिफाइ कर चुके हैं। वह दूसवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर भी रहे हैं।
धैर्य अरोड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार तथा विद्यामन्दिर क्लासेन (वी. एम. सी) रुद्रपुर को दिया। धैर्य के पिता मनोज अरोड़ा ने कहा की उन्हें बेटे की उपलब्धि पर गर्व है ।उनका मानना है कि धैर्य अरोरा आई आई टी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहते है । उनका मानना है की बिना सही कोचिंग और गाइड्रेस के आई. आई. टी में अच्छी रैंक मिलना मुस्किल है ।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोडा ने धैर्य की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वी. एम. सी विद्यामन्दिर क्लासेज रुद्रपुर भूपेन्द्र सिंह और प्रभूजोत कौर ने छात्र की पर खुशी व्यक्त करते हुए जून में होने वाली जे.ई.ई एडवान्स की परीक्षा के लिए टिप्स दिए एवं मनोबल बढ़ाने के साथ मार्ग दर्शन किया ।