रुद्रपुर: वाहनों का फर्जी बीमा बनाने का इस तरह हुआ खुलासा, एजेंट गिऱफ्तार
रुद्रपुर । जसपुर क्षेत्र में वाहनों के फर्जी बीमा बनाने वाले एजेन्ट अंकित शर्मा को पुलिस ने गिऱफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 27 सितंबर 2019 को आदित्य कुमार ने मोटरसाईकिल UK18E-3772 का इंश्योरेंस कराने के लिए अंकित शर्मा से सम्पर्क किया था। अंकित शर्मा ने यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इंश्योरेंस की कापी आदित्य कुमार को पालिसी नम्बर 2503823119P253692856, पालिसी तारिख 28.09.2019 से 27.09.2020 तक बनाकर दी थी। बदले में आदित्य कुमार द्वारा 1006/- रुपये अंकित शर्मा को कैश दिये गये थे । दि0 26.06.2022 को आदित्य कुमार की मोटरसाईकिल से पशुपति फैक्ट्री की तरफ जसपुर में एक बच्चे विपिन कुमार का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उस बच्चे की मृत्यु हो गयी थी। जिस प्रकरण को लेकर के कोतवाली जसपुर में धारा 379 व 304A के तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद आदित्य कुमार द्वारा उक्त पालिसी को अन्य कागजात के साथ में मुकदमे में जमा कर दिया गया था परन्तु जब कोर्ट जसपुर के समक्ष बीमा कम्पनी को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया तो आदित्य कुमार का बीमा फर्जी पाया गया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आदित्य कुमार के जीजा भुवन भाष्कर गहलोत की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में धारा 420 भा0द0वि0 बनाम अंकित शर्मा पंजीकृत किया गया था ।
अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में विवेचना उपनिरीक्षक जावेद मलिक के सुपुर्द की गई थी जिनके द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन करते हुए पाया की दीपक कुमार वर्मा ने अपनी कार HONDA I-10 , UK18A-0670 का बीमा कराने के लिए दिनांक 30.03.2022 को अंकित शर्मा से सम्पर्क किया ओर 5850/- रुपये मुझ अंकित शर्मा को अकाउंट में ट्रांसफर किये गये थे । अंकित शर्मा द्वारा दीपक कुमार वर्मा को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की बीमा पालिसी नंबर 2503823122P100682944 फर्जी तरीके से तैयार करके दिया गया था और कार की बजाय मोटरसाईकिल दिखाकर आनलाईन एसबीआई जनरल इंश्यारेंस पालिसी फर्जी जानकारी के साथ तैयार की गयी थी। इसी प्रकार से अटल बिहारी ने पत्नी कुसुम की मोटरसाईकिल UK18D- 2024 का इंश्यारेंस कराने के लिए 1000/- रुपये पेटीएम से अंकित शर्मा को दिये थे । परन्तु अंकित शर्मा द्वारा बीमा पालिसी नंबर 2503823121P100254393 फर्जी तरीके से तैयार करके अटल बिहारी को दिया गया था। विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 406/467/468/471 भा0द0वि0 की बढोतरी करते हुए अभियुक्त अंकित शर्मा को कल अभियुक्त के घर पंजाबी कलोनी से गिऱफ्तार कर उसके कब्जे से एक लैपटाप बैग, एक लेपटाप व फोन बरामद किया गया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसो ने अपील की है कि अपने वाहन का बीमा कराते हुए उस पर बने बार कोड को बार कोड स्कैनर एप्लीकेशन से स्कैन करें। स्कैन करने के बाद आपकी पालिसी की सभी जानकारी जैसे वाहन स्वामी का नाम पता, वाहन का नम्बर, पालिसी की कम्पनी का नाम, पालिसी का अमाउंट आदि स्पष्ठ रूप से दिख जाना चाहिए। यदि ऐसा नही होता तो अपनी बीमा कम्पनी के कार्यालय में जाकर तुरन्त तस्दीक कराएं। आपका बीमा फर्जी तरीके से तैयार किया हुआ हो सकता है । फर्जी बीमा की जानकारी होने पर तुरन्त थाने में सूचना दें। कहा कि प्राय: यह जानकारी मोखिक रूप से प्राप्त हो रही है की लोगो द्वारा पैसै बचाने के लिए भी बीमा एजेन्ट से मिलकर कार, ट्रक, बस, डम्पर आदि के बीमा पालिसी मोटरसाईकिल दिखाकर के कराई जा रही है ताकि बीमा के पैसे बचाये जा सके । इस तरीके से बीमा बनाने वाले व बनवाने वाले लोगो के विरुद्ध भविष्य में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।