रुद्रपुर : भगत सिंह के शहीदी दिवस पर रक्तदान, मीना शर्मा ने बी ह्यूमन फाउंडेशन की तारीफ की
रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा बृहस्पतिवार को शहीदे आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर बी ह्यूमन फाउंडेशन क्लब द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में अग्रवाल धर्मशाला में पहुंची। जहां आयोजकों ने मीना शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का बुके प्रदान कर स्वागत किया l
इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया l यहां अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि बी ह्यूमन फाउंडेशन लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देता रहा है। कोविड के समय भी फाउंडेशन क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अस्पताल में जाकर कोविड पीड़ितों की निस्वार्थ मदद की। जिसको जिस चीज की जरूरत थी उसे पूरा किया। श्रीमती शर्मा ने कहा की वह उनके सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करती हैं l इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदाता सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी और जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद था l