उत्तराखंड

रुद्रपुर: बेहड़ का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, समर्थकों ने ईश्वर से की स्वास्थ्य लाभ की कामना

Spread the love

रुद्रपुर। किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के स्वास्थ्य लाभ के लिए आज पांच मंदिर में हवन करके प्रार्थना की गई।उधर किच्छा में भी हवन किए गए और समर्थकों ने बेहड़ की दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की।

गौरतलब है कि तिलकराज बेहड़ विधानसभा चुनाव के बाद से ही किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आज दिल्ली एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। छोटे बेटे सौरभ बेहड़ ने उनको किडनी डोनेट की।

आपको बता दें कि तिलक राज बेहड़ उत्तराखंड की राजनीति में खासा असर रखते हैं। वह पांच बार उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की विधानसभा के लिए चुने गए हैं। 1993 और 1996 में उत्तर प्रदेश रहते हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से, 2002 और 2007 में उत्तराखंड के रुद्रपुर- किच्छा विधानसभा क्षेत्र से और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर किच्छा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते

उनके समर्थक बेहड़ के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। रुद्रपुर के पांच मंदिर में आज महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की मौजूदगी में हवन यज्ञ किया गया तो किच्छा केवल हनुमान मंदिर में यज्ञ कर कार्यकर्ताओं ने बेहड़ के सफल ऑपरेशन की दुआ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *