उत्तराखंड

रुद्रपुर: फर्जी डीजी और गनर गिरफ्तार, पांच वाहन सीज

Spread the love

रुद्रपुर। फर्जी डीजी बनके उधम सिंह नगर में घूमना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और नीली बत्ती लगी कार समेत अभियुक्त के पांच वाहनों को सीज कर दिया।

महानगर के मॉल में एक व्यक्ति खुद को डीजी बता कर रौब झाड़ रहा था। उसके साथ असलहाथारी भी थे। सूचना पर पुलिस ने नीली बत्ती लगी कार में घूमते अवैध असलाहधारी गिरफ्तार किए।पुलिस का कहना है कि वे अपने को वीआईपी बताकर कर रहे थे रोब गालिब। पुलिस ने अवैध असलाह व गनर/ बॉक्सर के साथ मॉल में घूमते हुए पकड़ लिया। पंतनगर पुलिस ने धारा 151 में चालान किया है।अभियुक्तों के पांचों वाहन पुलिस ने सीज कर दिए। पुलिस से विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *