रुद्रपुर: डबल मर्डर के आरोपी का पुलिस ने जारी किया फोटो, ट्रांजिट कैंप में की दंपति की गला रेत कर हत्या
यहां शहर के बीचो-बीच नई बस्ती में बुधवार रात एक दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी गई, जबकि उसकी मां को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन कर रही है। विधायक शिव अरोरा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
सिडकुल की फैक्ट्री में कार्यरत ट्रांजिट कैंप निवासी संजय यादव रात घर में सो रहे थे। हमलावर ने पहले संजय की गला रेत कर हत्या कर दी। फिर उसकी पत्नी सोनाली की चाकू से हत्या कर दी। सोनाली की मां गौरी मंडल चीख सुन कर बाहर आई तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
एसएसपी मंजूनाथ ने बताया पांच छह टीम लगी हैं। आरोपी राजकमल अनवा शाहजहांपुर का निवासी है। वह परिवार के टच में था। उसका टारगेट सोनाली थी। पूरा खुलासा आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद होगा। उधर पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी कर दिया है, ताकि आरोपी कहीं छिप न पाए।
आज विधायक शिव अरोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, भाजपा नेता सुशील गाबा, पार्षद कैलाश राठौर एव॔ डीके गंगवार घटनास्थल पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने बालक जय को ढांढस बंधाया तथा इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती घायल गौरी मंडल को मिलकर इस मामले में पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।