उत्तराखंड

रुद्रपुर कोतवाली के चार दरोगाओं पर होगी कार्रवाई, डीजीपी के निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर। अनावश्यक प्रार्थनापत्र लंबित रखने पर चार उपनिरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश डीजीपी अशोक कुमार ने दिए हैं।
उल्लेखनीय है विगत 16 फरवरी को डीजीपी अशोक कुमार ने जनपद उधमसिंहनगर के थाना रुद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्र को अनावश्यक लंबित रखना पाया गया। डीजीपी ने नाराजगी जताते हुए इसकी जांच पुलिस अधीक्षक अपराध को दी गई थी।

उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध ने जांच करके उपनिरीक्षक अम्बीराम आर्य, उपनिरीक्षक उमेश रजवार, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार और उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार के खिलाफ रिपोर्ट भेजी, जिस पर डीजीपी ने महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन चारों उपनिरीक्षकों को जिले से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *