रुद्रपुर: कांग्रेस में गुटबंदी पर असहज दिखे यशपाल
रुद्रपुर। कांग्रेस में दिखी रार के बाद पत्रकारों के सवालों से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य असहज दिखे। जहां एक ओर उन्होंने अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ पार्टी हाईकमान को पत्र लिखने की बात कही, वहीं यह भी कहा कि उन्हें किसी के घर भी जाना पड़ेगा तो वे जाएंगे। कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता के लिए बुलाई गई बैठक से कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा अपनी टीम के साथ उपेक्षा का आरोप लगाकर चले गए थे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किए तो यशपाल आर्य असहज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को बैठक की सूचना नहीं दी गई तो यह जिला कमेटी की गलती है। यदि सूचना के बाद भी लोग बैठक में नहीं पहुंचे तो यह अनुशासनहीनता है और वे पार्टी हाईकमान को लिखेंगे कि यह अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूसरी ओर उन्होंने पार्टी की धड़ेबाजी को मजबूत लोकतंत्र बताकर साधने की कोशिश की। कहा कि कांग्रेसी नाराज तो नहीं थे। वे बैठक में आए, फूल और गुलदस्ते भेंट किए। दिल तो मिले हैं। फिर भी आम बैठक में सबको आमंत्रित करके नाराज कार्यकर्ताओं के गिले शिकवे दूर किए जाएंगे। पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें किसी के घर भी जाना पड़ेगा तो वे जाएंगे। सब एक साथ मिलकर काम करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और हाईकमान का संदेश लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। भाजपा सरकार ने किसान की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय नहीं बढ़ी। बजट में जन कल्याण में कटौती की गई है। कांग्रेस जनसहयोग से भाजपा को सत्ता से हटाएगी।
पत्रकार वार्ता में विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, कार्यकारी नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मोहन खेड़ा आदि मौजूद थे।