रुद्रपुर: आईएएस अनामिका गदरपुर की पहली एसडीएम बनी
रुद्रपुर। गदरपुर तहसील में एसडीएम की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशिक्षु आईएएस अनामिका को एसडीएम गदरपुर कैंप के पद पर तैनाती दी गई है।
क्षेत्रवासियों को एसडीएम की तैनाती न होने से आ रही समस्याओं के मद्देनजर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने एसडीएम को तैनात किया है। अभी तक बाजपुर एसडीएम ही गदरपुर का कार्य देखते थे।