उत्तराखंड

रुद्रपुर : अक्षय तृतीया पर वर्मा ज्वैलर्स से करें सोने की खरीदारी

Spread the love

रुद्रपुर। अक्षय तृतीया पर महानगर के मुख्य बाजार स्थित हरी मंदिर गली में वर्मा ज्वैलर्स आपके लिए खासतौर से सजाया गया है। आप यदि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो वर्मा ज्वैलर्स पर जरूर जाएं। दरअसल भरोसे के प्रतीक वर्मा ज्वैलर्स पर आपको मिलती है शुद्धता की गारंटी।

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया का मांगलिक कार्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन सोना खरीदना शुभ और मंगलकारी माना जाता है। यदि आप भी अक्षय तृतीया पर शुभ खरीदारी करना चाहते हैं तो एक बार वर्मा ज्वैलर्स से खरीदारी कीजिए। यहां आपको पूरी सन्तुष्टि मिलेगी और सोना भी शुद्ध मिलेगा, साथ ही मेकिंग चार्ज भी जायज लगेंगे। वर्मा ज्वैलर्स आपके स्वागत के लिए तत्पर है।

*माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करते हैं सोने की खरीदारी*
इस दिन नए कार्य की शुरुआत करने से उसमें सफलता मिलती है। ये दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। हर साल वैशाख माह की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस बार ये शनिवार 22 अप्रैल को है। इस दिन से बहुत सारी मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। माना जाता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसका क्षय नहीं होता है, इसी कारण लोग इस दिन शुभ काम करते हैं। लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए सोना खरीदते हैं। आपको बता दें कि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है।

*अक्षय तृतीया पूजा विधि*
अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान-दान, तर्पण करने की परंपरा है। इस दिन सुबह लक्ष्मी-नारायण की पूजा और जल से भरा कलश, पादुका, छाता, पंखा दान करने से कभी न खत्म होने वाला फल प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया पर दो कलश का दान महत्वपूर्ण होता है। इसमें एक कलश पितरों का दूसरा कलश भगवान विष्णु का माना गया है। पितरों वाले कलश को जल से भरकर काले तिल, चंदन और सफेद फूल डालें. वहीं, भगवान विष्णु वाले कलश में जल भरकर जौ, पीला फूल, पीला चंदन और पंचामृत डालकर उस पर फल रखें। परिवार में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। मां लक्ष्मी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *