मेयर की कुर्सी पर बैठकर भावुक हुए रामपाल सिंह, सीएम ने बिठाया
रुद्रपुर। नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने तक अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे मेयर रामपाल सिंह को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेयर की कुर्सी पर आसीन कराया तो वे भावुक हो गए।
गौरतलब है कि अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान रामपाल सिंह एक बार भी मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठे। दरअसल उन्होंने शपथ ली थी कि जब तक वे गरीबों को नजूल भूमि का मालिकाना हक नहीं दिला देते तब तक वे मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। अब जब विधायक शिव अरोरा के प्रयास से नजूल नीति सरल हो गई और लोगों को मालिकाना हक मिलना शुरू हो गया तो पहली बार अपनी कुर्सी पर बैठकर वे भावुक हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, गुरमीत सिंह, समाजसेवी सुशील गाबा आदि मौजूद रहे।