ब्रेकिंग न्यूज: बंसल ज्वैलर्स पर मिल रहा सबसे सस्ता सोना
रुद्रपुर। यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो बंसल ज्वैलर्स पर जरूर जाएं, क्योंकि यहां गारंटी से सबसे सस्ता सोना आपको मिल रहा है।
उत्तराखंड के रुद्रपुर,हल्द्वानी,और काशीपुर में सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स पर गोल्ड रेट में बड़ा धमाका किया है। बंसल ज्वैलर्स ने एक देश एक रेट की नीति को अपनाया जिसके अंतर्गत आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट मात्र 54,648/= रूपये प्रति 10 ग्राम है। यह जानकारी बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने दी है।