बड़ा खुलासा: डाक्टर ने विश्व विद्यालय की कई छात्राओं की लूटी थी अस्मत
रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में तैनात डाक्टर दुर्गेश पर बलात्कार का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि डाक्टर ने अन्य छात्राओं का भी यौन शोषण किया है। यानि वह छात्राओं का यौन शोषण करने का आदी था।
गौरतलब है कि पंतनगर की एक छात्रा द्वारा डॉक्टर पर उपचार के नाम पर बलात्कार के आरोप लगाए थे। जिस पर एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी की त्वरित कार्यवाही से थाना पंतनगर में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को 14 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
आज एक पंतनगर विद्यालय की एक और छात्रा सामने आई। छात्रा ने डाक्टर दुर्गेश के विरुद्ध शोषण के संबंध में एक तहरीर दी, जिसके आधार पर तुरंत धारा 354/506/376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस प्रकरण में कुछ और अन्य छात्राओं द्वारा भी आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध उनका शोषण किए जाने की बात सामने आ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं तथा पुलिस के अधिकारियों एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सभी छात्राओं को आश्वस्त किया गया है एवं त्वरित कारवाई के संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया है। बताया कि अन्य पीड़ित छात्राओं की तहरीर आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l