प्रशासन के खिलाफ संघर्ष का बिगुल, महिलाएं उपवास पर, सभी दलों के नेता व्यापारियों के साथ
रुद्रपुर। जी 20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के सामने वर्षों से बनी दुकानों को हटाने के नोटिस के विरोध में व्यापारियों की महिलाओं ने बस स्टैंड के सामने उपवास रखा। उधर, नगर निगम कार्यालय में मेयर और सभी पार्षदों की व्यापारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिरकत की। यहां सभी ने व्यापारियों का अहित न होने देने की बात कही। बाद में जुलूस निकाल कर प्रशासन का विरोध किया गया। मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक ठुकराल और व्यापारी डीएम से मिले। डीएम ने एनएचएआई के अफसरों से मौका मुआयना कराने का आश्वासन दिया। लोहिया मार्केट में आज भी तालाबंदी रही। उधर, प्रशासन का पीला पंजा रामपुर रोड पर चला। अफसरों ने डिग्री कॉलेज के आसपास सड़क किनारे स्थित सारे खोखे ध्वस्त करा दिए।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने लोहिया मार्केट हटाने के नोटिस दिए हैं। व्यापारियों को दो दिन की दी गई मोहलत आज पूरी हो गई है। कल प्रशासन पीला पंजा चला सकता है। इसे लेकर व्यापारी एकजुट हैं। मेयर रामपाल सिंह और उनके पार्षद व्यापारियों के समर्थन में हैं। आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी व्यापारियों के समर्थन में आ गए। नगर निगम में हुई साझा बैठक में मेयर रामपाल सिंह, ठुकराल, पार्षद मोहन खेड़ा, भाजपा नेता राकेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने व्यापारियों का किसी भी दशा में अहित न होने देने की बात कही। बैठक में कहा गया कि यदि प्रशासन ने जबरन दुकानें हटाने का प्रयास किया तो उसका पुरजोर विरोध होगा। नगर निगम में बैठक के बाद जुलूस निकाला गया। बाद में डीएम से मुलाकात की गई।
उधर, व्यापारियों के परिवार की महिलाओं ने रोडवेज के सामने उपवास रखकर सुखमनी साहिब का पाठ किया। उपवास रखने वाली महिलाओं में परमजीत कौर, इंद्रप्रीत कौर, महेंद्र कौर, रूबी अरोरा, हरचरन कौर, मनजीत कौर, गुरचरन कौर, कविता, कुसुम, ज्योति, गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, रविन्द्र कौर, राज कौर, दमनदीप कौर, नीलम तनेजा, बलकीत कौर, नेहा, रेनू, शीतल आदि बैठे।
साथ ही भाजपा नेता सुशील गाबा, कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा, सुरेन्द्र तनेजा, विनोद ठुकराल, राजेश बंसल, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सीपी शर्मा, सोनू अनेजा सहित बड़ी तादाद में व्यापारी धरने पर बैठे।