पाकिस्तान में चुनावी पोस्टर में दिख रहीं सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें
पाकिस्तान में चुनावी पोस्टर में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर (फोटो) को यूज किया जा रहा है। उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाने का प्रयाश किया जा रहा है। इस पोस्टर में 295 नंबर लिखा गया है। सिद्धू मूसेवाला के द्वारा बनाया गया यह गाना भारतीय दंड संहिता 295 पर एक टिप्पणी करते हुए बनाया है।भारत के मरहूर पंजाबी गायक व नेता सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें पाकिस्तान की चुनावी पोस्टर में छा गई है। सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता को भूनाने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ अपने पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर यूज कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुल्तान क्षेत्र में स्थित पीपी 217 सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर पीटीआई की ओर से जैन कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके चुनावी पोस्टर में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें यूज की जा रही है।
29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हुई है हत्या
लोकप्रिय पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई 2022 को हुई है। इस हत्या का साजिशकर्ता गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को माना जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला के पिता के अनुसार वह उस दिन बिना सुरक्षा और बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी के जा रहे थे इसी दौरान गाड़ी से आए हमलावरों ने उन्हें घेरकर गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब में सिद्धू मूसेवाला काफी लोकप्रिय थे। उनकी हत्या के बाद वहां पर काफी लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी। श्रद्धांजलि देने के लिए एक ट्रक पर मूसेवाला का एक बड़ी फोटो लगाई गई थी, जिसके बाद श्रद्धांजलि दी गई थी। पाकिस्तान में ट्रक में इस तरह श्रद्धांजलि आम तौर पर केवल देश के राष्ट्रीय नायकों को दिया जाता है। सिद्धू मूसेवाला की इस लोकप्रियता का ही फायदा उठाने के लिए ही उनकी फोटो का चुनावी पोस्टर में यूज किया जा रहा है।