देहरादून: नेशनल फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में पीसीएस डीपी सिंह के बच्चों ने जीते नौ पदक
देहरादून। 18 वीं नेशनल फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन गुरूग्राम हरियाणा में हुआ, जिसमें वरिष्ठ पीसीएस अफसर डीपी सिंह और उच्च न्यायालय उत्तराखंड की अधिवक्ता अलका सिंह के बच्चों सुश्री तनिष्का सिंह, यशस्वी सिंह व अमिताभ सिंह ने उत्तराखंड की तरफ से प्रतिभाग करके राज्य का नाम रोशन किया।
इसमें तनिष्का सिंह ने सोलो, पेयर व सिकरोनाइज ईवेंट में दो रजत पदक व एक कांस्य पदक हासिल किया। वहीं अमिताभ और यशस्वी सिंह ने दो दो रजत व एक एक कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया।
नेशनल चैंपियनशिप में मास्टर अमिताभ सिंह ने छह वर्ष की उम्र में पदक हासिल कर सबसे युवा आईस स्केटिंग बने। पदक हासिल करने वाले तनिष्का सिंह, यशस्वी सिंह व अमिताभ सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। राज्य को कुल 21 पदक हासिल किए, जिसमें नौ पदक एक परिवार के बच्चों ने हासिल करके परिवार और राज्य को गौरवान्वित किया है। क्षेत्रवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।