दीवाली के दिन बुझा दिया घर का चिराग
रुद्रपुर। काशीपुर क्षेत्र की टांडा उज्जैन चौकी के पास रंजिशन एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से उसके घर में दीवाली की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार गिरीश नामक युवक की हत्या की हत्या की सूचना पर मौके पर परिजनों समेत सैंकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस का भी लोगों ने घेराव कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को ले जाने से मना कर दिया। पुलिस द्वारा हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।