उत्तराखंड

कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका विधायक शिव अरोरा ने कई बीडीसी, वार्ड मेंम्बर को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा के बरीराई सुंदरपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेसियों ने विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

विधायक शिव अरोरा ने कहा सुंदरपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का आज ग्राफ बढ़ा है और सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रभावशाली लोग हैं, जिसमे बीडीसी कौशल विश्वास, बीडीसी जितेंद्र नाथ रॉय, पंकज सरदार, वार्ड मेम्बर सचिन सरकार, वरिष्ठ समाज सेवी सत्यरंजन मण्डल, तरुण मिस्त्री सहित अन्य उनके समर्थकों के भाजपा में आने से ओर मजबूती मिलेगीं। विधायक शिव अरोरा कहा आज देश की हर दल के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज बन चुकी है जिसपर कोई सवार नहीं होना चाहता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश की तस्वीर बदली है वह हर भारतीय नागरिक को गर्व की अनुभूति करवा रही है । देश आज विश्व पांचवी अर्थव्यवस्था बन के उभरा है वहीं प्रदेश में धामी सरकार के लगातार राज्य हित में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय से देवभूमि उत्तराखंड को आने वाले समय मे एक नई पहचान मिलने वाली है ।

विधायक शिव अरोरा ने सभी कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया और आशा व्यक्त की आप सभी पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों को आगे बढ़ते हुए संगठन को ओर मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, जिला महामंत्री अमित नारग, जगदीश विश्वास, सुब्रत बछाड,आयुष चिलाना, उपकार सिंह, नन्दू राय, विपुल नारंग, अतुल मण्डल,सुबल मण्डल,रतन बैरागी,आशुतोष मण्डल,चेतन्य मण्डल, बासुदेव साना, गुरुपद सरकार व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *