उत्तराखंड से बीजेपी का तीन सांसदों पर फिर दांव, दो पर इंतजार
- भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
- अजय भट्ट नैनीताल-उधमसिंह नगर और अजय टम्टा अल्मोड़ा सीट से लड़ेंगे चुनाव
- टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से माला राज लक्ष्मी शाह को फिर टिकट
देहरादून लोकपथ संदेश ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके तहत 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार वाराणसी से चुनाव मैदान उतरेंगे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उत्तराखंड से पांच में से तीन लोकसभा सीटों के लिए भी इस सूची में प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इसमें कुमाऊं से नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। बीजेपी की पहली सूची जारी होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।