उत्तराखंड: सात फेरा लेते ही विधवा हो गई युवती, दूल्हे की ऐसे हो गई मौत
अल्मोड़ा। एक युवती ने सुहाग का जोड़ा पहन कर जैसे ही अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लिए वैसे ही वह विधवा हो गई। दरअसल रानीखेत के शिव मंदिर में शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक रानीखेत के मुहल्ला श्रीधरगंज निवासी युवती की शादी थी। हल्द्वानी निवासी समीर उपाध्याय बारात के साथ शिव मंदिर बारातघर पहुंचे थे। शादी की सभी रस्में पूरी हो गई। दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे भी लिए।
विदाई की तैयारी चल रही थी। इसी बीच अचानक दूल्हा अचेत होकर जमीन पर गिर गया।आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स हास्पिटल में कार्यरत था।
इधर, इस घटना के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। कुछ घंटे पहले ही जिस युवती ने सुनहरे भविष्य के सपने संजोए थे वह चकनाचूर हो गए।