आखिर क्यों बोले कांग्रेस महानगर अध्यक्ष, 12 बजे करूंगा आत्मदाह, किसने कहा, पुलिस सत्ता की एजेंट
- बोले शर्मा, यह धरना है, तीन दिन का मेला नहीं, सबूत सामने, फिर कार्रवाई क्यों नहीं
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
पुलिस को आखिर अब क्या देखना है। यह धरना है मेला नहीं, जो तीन दिन चलेगा। आपके पास रविवार सुबह 10 बजे तक का समय है। मुझ पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लो वरना मैं 12 बजे आत्मदाह कर लूंगा।
रुद्रपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष का यह दर्द तब फूटा जब खुद पर हुए हमले के सीसीटीवी फुटेज के साथ वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ एसएसपी, उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के ऑफिस पहुंचें। उनका आरोप था कि हमलवारों के खिलाफ सबूत सामने हैं लेकिन फिर भी पुलिस आंखें फेरे हुए है और आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला शुक्रवार को रुद्रपुर की शक्ति विहार कॉलोनी में निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच हुई भिड़ंत का है। शर्मा का आरोप है कि इस दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया।
बीते शुक्रवार को शक्ति विहार कालोनी में लगे एक शिलापट को हटाने को लेकर निर्वतमान मेयर रामपाल और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट समेत अन्य आरोप लगाए हैं। शुक्रवार देर शाम को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष में अपने साथ हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। इसमें सीपी शर्मा के पीछे भीड़ दौड़ रही है और उसने मारपीट कर रही है। इस मामले में शनिवार को कांग्रेसी के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने सीओ पंतनगर तपेश कुमार से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन उनका कहना था कि मामले की जांच में तीन दिन लगेंगे। इस पर कांग्रेसियों का गुस्सा भड़क गया और उनकी सीओ से नोकझोंक हो गई। कांग्रेसियों का आरोप था कि पुलिस सत्ता के दवाब में सत्ता के एजेंट की तरह काम कर रही है। कांग्रसियों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर रविवार सुबह 10 बजे तक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावरों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह विरोध में खुद गिरफ्तारी देंगे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने बताया कि रविवार को धरने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पहुंचेंगे। वहीं इस मामले में सीओ पंतनगर तपेश कुमार का कहना था कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी।