अपने ही घर में बेआबरू हुई युवती, शिकायत पर पति ने दे दिया तलाक
रुद्रपुर । जिले के पुलभट्टा क्षेत्र में एक युवक ने चाकू की नोंक पर भाभी के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने पति को आपबीती सुनाई तो पति ने उसे ही बेरहमी से पीटा और अपनी जिंदगी से बेदखल करते हुए तलाक, तलाक, तलाक बोल कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आठ ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलभट्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह 2016 में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान उसके दो बच्चे भी हुए। उसके मायके वालों ने उसके देवर की शादी में भी सहयोग कर उसका वैवाहिक जीवन बचाने का प्रयास किया था।
पीड़िता ने बताया कि इसके बावजूद उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ। उसका पति जुआ खेलने के साथ ही नशे का भी आदी हो गया था। देवर की नीयत उसके प्रति खराब थी। आरोप है देवर ने 25 जून को उसे अकेला पाकर उसके साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया। जब उसने ससुराल के अन्य लोगों से शिकायत की तो उन सभी ने आरोपित देवर का ही पक्ष लिया। वहीं, ससुराल वालों के दवाब में आकर उसके पति ने उसे तीन तलाक भी कह दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू कर दी है।